लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :180
मुखपृष्ठ : ई-पुस्तक
पुस्तक क्रमांक : 2718
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 - गृह विज्ञान

ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. साधनों के उपयोग के क्या उद्देश्य होते हैं?
(a) लक्ष्यों की प्राप्ति
(b) मितव्ययिता
(c) संतुष्टि की इच्छा
(d) ये सभी

2. साधनों के उपयोग के मुख्य सिद्धान्त हैं-
(a) लक्ष्य निर्धारित करना
(b) योजना बनाना
(c) साधनों को एकत्र करना
(d) ये सभी

3. किस साधन की गुणात्मक सीमायें हैं?
(a) वस्तु
(b) धन
(c) समय
(d) इन सभी की

4. ग्रांस तथा क्रेण्डल ने किसे नियंत्रण की अग्रिम व्यवस्था माना है?
(a) नियोजन
(b) समायोजन
(c) संगठन
(d) इनमें से कोई भी नहीं

5. व्यक्तिगत साधन नहीं है-
(a) समय
(b) धन
(c) शक्ति
(d) इनमें कोई नहीं

6. मुख्य अमानवीय साधन हैं-
(a) धन
(b) वस्तुयें
(c) समय
(d) ये सभी

7. व्यवस्था की प्रकिया का प्रथम चरण है?
(a) योजना बनाना
(b) अवलोकन
(c) निर्देशन देना
(d) इनमें कोई नहीं

8. कौन-सा साधन यद्यपि सभी परिवारों को समान रूप से उपलब्ध है फिर भी वें उसका प्रयोग विभिन्न प्रकार से करते हैं?
(a) ज्ञान
(b) योग्यता
(c) समय
(d) प्रवीणता

9. किसके उचित व्यवस्थापन द्वारा अन्य साधनों का भी विकास किया जा सकता है?
(a) समय
(b) तकनीक
(c)  कौशल
(d) प्रवीणता

10. किस साधन को हम बचाकर नहीं रख सकते?
(a) धन
(b) समय
(c) भौतिक वस्तुयें
(d) इन सभी को

11. निम्न में से किस साधन को बचाकर भी रखा जा सकता है?
(a) धन
(b) शक्ति
(c) समय
(d) (a + b) दोनों को

12. संयुक्त परिवार सहयोगी है :
(a) स्वतन्त्रता में
(b) आत्मनिर्भरता में
(c) गतिशीलता में
(d) श्रम विभाजन में 

13. संयुक्त परिवार के विघटन का कारण है :
(a) औद्योगीकरण
(b) अ-सहनशीलता
(c) शिक्षा के स्तर में वृद्धि
(d) उपर्युक्त सभी

14. निम्नलिखित में से कौन-सा परिवार का कार्य नहीं है?
(a) शारीरिक इच्छाओं की सन्तुष्टि
(b) वृद्धों की देखभाल
(c) सन्तानोत्पत्ति
(d) बच्चों का पालन-पोषण

15. गृह निर्माण है:
(a) अल्पकालिक लक्ष्य
(b) दीर्घकालीन लक्ष्य
(c) मध्यवर्ती लक्ष्य
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

16. निम्नलिखित में से कौन-सा मानवीय साधन नहीं है?
(a) ज्ञान
(b) रुचि
(c) सुविधाएँ
(d) समय

17. किसने संसाधनों को 'मानवीय' और 'अमानवीय' में वर्गीकृत किया है?
(a) निकिल और डॉरसी
(b) ग्रॉस और क्रैण्डल
(c) (a) और (b) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं

18. साधनों का प्रयोग प्रभावित होता है :
(a) पारिवारिक जीवन चक्र से
(b) जीवन के प्रति दृष्टिकोण से
(c) सामाजिक-आर्थिक स्थिति से
(d) उपर्युक्त सभी

19. कौन-सा साधन मानवीय नहीं है?
(a) कौशल
(b) अभिवृत्ति
(c) धन
(d) योग्यता

20. पारिवारिक संसाधनों के प्रकार है :
(a) परम्परागत और गैर-परम्परागत
(b) मानवीय और अमानवीय
(c) लोचमय और अपरिवर्तनशील
(d) पूर्ण और अपूर्ण

21. किसने मूल्यों को 'आंतरिक' और 'बाह्म' मूल्यों में वर्गीकृत किया?
(a) राजमल पी. देवदास ..
(b) पारकर
(c) निकिल और डॉरसी
(d) ग्रॉस और क्रैन्डल

22. कौन-सा एक उत्तर गलत हैं?
(a) साधन उपयोगी होते हैं।
(b) साधन सीमित होते हैं।
(c) सभी साधनों पर व्यवस्थापन प्रक्रिया लागू नहीं होती है
(d) जीवन की गुणतत्ता साधनों के उपयोग द्वारा निर्धारित होती हैं।

23. पारिवारिक जीवन चक्र की अवस्थाएँ होती हैं :
(a) दो
(b) तीन
(c) एक
(d) चार

24. सीमित साधन होते हैं :
(a) शक्ति
(b) समय
(c) दोनों (a) और (b)
(d) इनमें से कोई नहीं

25. मानव संसाधन संबंधित है :
(a) व्यक्तिगत से
(b) सामाजिक से
(c) शैक्षिक से
(d) उपरोक्त सभी

26. किसने साधनों को मानवीय एवं अमानवीय में वर्गीकृत किया है?
(a) गुड जॉनसन
(b) राजमल पी. देवदास
(c) कोटजिन
(d) ग्रास एवं क्रेण्डल

27. मानवीय साधन के उदाहरण हैं :
(a) कौशल, ज्ञान एवं योग्यता
(b) पुस्तकालय, पार्क एवं पोस्ट-ऑफिस
(c) मकान, कार एवं वस्त्र
(d) इनमें से कोई नहीं

28. नियंत्रण की अवस्थाएँ होती हैं :
(a) बल देना  → समायोजन → निरीक्षण
(b) निरीक्षण  → समायोजन → बल देना
(c) समायोजन → निरीक्षण  → बल देना
(d) बल देना → निरीक्षण  → समायोजन

29. 'समस्या की पहचान करना चरण है
(a) आयोजन का
(b) नियंत्रण का
(c) निर्णय प्रक्रिया का
(d) मूल्यांकन का

30. एक बार लिया गया निर्णय हर परिस्थिति में लागू होता है :
(a) कभी-कभी
(b) हाँ
(c) नहीं
(d) कभी नहीं

31. निम्न में से किसे गृह व्यवस्था का हृदय कहा जाता है?
(a) आयोजन
(b) नियंत्रण
(c) मूल्यांकन
(d) निर्णय प्रक्रिया

32. इनमें से कौन-सा एक निर्णय प्रक्रिया को प्रभावित करने वाला तत्व नहीं है?
(a) आयोजन
(b) मूल्य
(c) पारिवारिक साधन
(d) संस्कृति

...Prev | Next...

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 परिधान एवं वस्त्र विज्ञान का परिचय
  2. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  3. उत्तरमाला
  4. अध्याय - 2 तन्तु
  5. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  6. उत्तरमाला
  7. अध्याय - 3 सूत (धागा) का निर्माण
  8. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  9. उत्तरमाला
  10. अध्याय - 4 तन्तु निर्माण की विधियाँ
  11. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 5 वस्त्र निर्माण
  14. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  15. उत्तरमाला
  16. अध्याय - 6 गृह प्रबन्धन का परिचय
  17. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  18. उत्तरमाला
  19. अध्याय - 7 संसाधन, निर्णयन प्रक्रिया एवं परिवार जीवन चक्र
  20. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  21. उत्तरमाला
  22. अध्याय - 8 समय प्रबन्धन
  23. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 9 शक्ति प्रबन्धन
  26. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  27. उत्तरमाला
  28. अध्याय - 10 धन प्रबन्धन : आय, व्यय, पूरक आय, पारिवारिक बजट एवं बचतें
  29. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  30. उत्तरमाला
  31. अध्याय - 11 कार्य सरलीकरण एवं घरेलू उपकरण
  32. ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न
  33. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book